अच्छा काम और प्रतिभा मायने रखती है तमन्ना
तमन्ना भाटिया का कहना है कि जो कोई भी मेहनत और अपने काम के प्रति समर्पित है वह इंडस्ट्री में हमेशा टिका रहेगा
बॉलीवुड की इन दिनों बन रही नकारात्मक छवि के बीच अनेक अभिनेत्रियाँ निर्देशकों लेखकों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं इस बारे में बात करते हुए तमन्ना का कहना है कि फिल्म उद्योग एक आसान लक्ष्य है
उसे उम्मीद है यह दौर भी गुजर जाएगा और सही समझ वाले लोग असलियत देख और समझ सकते हैं|
उसने कहा मुझे लगता है कि यह सबसे बुरा चरण है जिससे इंडस्ट्री गुजर रही है हर चीज के लिए फिल्म देव को दोषी ठहराना गलत और अनुचित है क्योंकि हम हमेशा सुर्खियों में रहते हैं इसलिए हमारे बारे में बात करना आसान हो जाता है हर जगह अच्छे और बुरे लोग से होते हैं|
चाँद सा रोशन चेहरा हिम्मतवाला एंटरटेनमेंट जैसी फिल्में कर चुकी तमन्ना अब फिल्म बोले चूड़ियां में नवाजुद्दीन सिद्दिक़ी के साथ नजर आएगी|
क्या तमन्ना को इंडस्ट्री में कभी पक्षपात का सामना करना पड़ा है क्योंकि उसने पहले कहा था कि बॉलीवुड में उसे उपयुक्त काम नहीं मिला है जबकि दक्षिण फिल्म उद्योग ने उन्हें बेहतर मौके दिए हैं|
इस पर उसका जवाब था हां मैं इंडस्ट्री से नहीं हूं मेरे पास कोई गॉडफादर या संरक्षक नहीं है मैंने सब कुछ अपने दम पर किया है दर्शकों से जिस तरह के अवसर पर प्यार और प्रशंसा मिली है उसके लिए मैं बेहद आभारी महसूस करती हूं यह ऐसी चीज थी जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी इसलिए अगर आप समर्पित मेहनत और प्रतिभाशाली हैं तो आप यहां हमेशा टिके रहेंगे अच्छा प्रयास मायने रखता है |