मोनी राय पर बरसा प्रशंसकों का प्यार
छोटे पर्दे पर लोकप्रियता पाने के बाद बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली मोनी राय अपनी स्थाई और ग्लैमरस अंदाज से फ्रेंड्स को दीवाना बना लेती हैं अपने काम की बदौलत काफी कम समय में उसने बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग जगह बना ली है और अब तक वह कई बड़े सितारों के साथ भी काम भी कर चुकी हैं
इन दिनों सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं हाल ही में मोनी ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वह समर बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही थी
मोनी की तस्वीरों पर उसने फैंस ने जमकर प्यार बरसाया और उसके लिए कई शानदार कमेंट लिखें
एक यूजर ने लिखा तुम मेरे सपनों की रानी हो मैं उस रास्ते पर चलने के लिए तैयार हूं जिस पर तुम चली थी एक और यूजर ने लिखा हमेशा जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है मान लो तो हार होगी ठान लो तो जीत होगी एक अन्य यूजर ने लिखा आप मेरी क्रश हो तो एक नहीं लिखा मैम आप बहुत हॉट हो वही एक का कहना था इतनी हॉट हो आपकी सर्दी में भी गर्मी लग रही है
अब तक का फिल्मी करियर
मोनी के कैरियर की बात करें तो गत दिनों ही उसकी वेब फिल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल रिलीज हुई थी इसमें भी उसके काम को बहुत पसंद किया गया बता दी उसने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से फिल्म दुनिया में कदम रखे थे इसके बाद उसने मेड इन चाइना में भी काम किया
अगली फिल्म
उसके अगली फिल्मों में रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र शामिल है जिसमें वह खलनायिका के रोल में नजर आएंगी
नहीं देती नकारात्मकता को जगह
इन दिनों सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी के बारे में मोनी कहती हैं मुझे लगता है कि नेगेटिव सोच को अपने से दूर रखना चाहिए मैं नेगेटिव सोच को दूर रखने वालों में से मेरी जिंदगी में किसी नेगेटिविटी के लिए जगह नहीं है मैं सभी से यही कहूंगा कि जिंदगी में जितना हो सके नेगेटिविटी से दूर रहो
डांस में भी माहिर
मोनी अपने डांस की वजह से भी जानी जाती हैं गली गली से लेकर ओढ़नी तक उसके कई हिट डांस नंबर्स खूब पसंद किए गए हैं मोनी अपने डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं
वह कोई प्रशिक्षित डांसर नहीं है उनकी मानें तो डांस के प्रति उनका लगाव ही है जो वह इतनी सहजता से डांस कर लेती हैं और उसे एंजॉय करती हैं